जनवरी 21, 2025 10:18 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय एकता यात्रा’’ पर आए लद्दाख के चांगथांग क्षेत्र के छात्रों ने राज्यपाल से की भेंट

 

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से आज राजभवन में ‘‘राष्ट्रीय एकता यात्रा’’ पर आए केंद्र शासित प्रदेश, लद्दाख के चांगथांग क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने भेंट की। भारतीय सेना की 14वीं कोर मुख्यालय के मेजर अंशुमन शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे इन बच्चों से राज्यपाल ने संवाद करते हुए कहा कि सफलता के लिए कठोर परिश्रम, लगन और निष्ठा जरूरी है। राज्यपाल ने भारतीय सेना और ‘‘ऑपरेशन सद्भावना’’ की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने के साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।