गृह मंत्री अमित शाह ने बताया है कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कल गुजरात के केवड़िया में एक भारत, श्रेष्ठ भारत के प्रतीक के रूप में एक शानदार एकता परेड का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस परेड का उद्घाटन करेंगे, जो हर साल 31 अक्टूबर को एकता नगर में आयोजित की जाती है।
पटना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि यह परेड सरदार वल्लभ भाई पटेल 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह परेड नई दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर होगी। केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों के अलावा राज्यों के पुलिस बल और देश भर के कलाकार इस समारोह में शामिल होंगे।
श्री शाह ने बताया कि यह परेड पुलिस बल के साहस और बलिदान को समर्पित होगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष देश भर में हर राज्य, जिले, स्कूल और विश्वविद्यालय में व्यापक पैमाने पर एकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक नागरिक को इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
श्री शाह ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में पहली नवंबर से 15 नवंबर तक एकता नगर में भारत पर्व के आयोजन की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत पर्व के समापन पर जनजातीय गौरव दिवस भी मनाया जाएगा, जिसमें आदिवासी संस्कृति, पारंपरिक परिधान, आदिवासी व्यंजन और संगीत के विशेष समारोह आयोजित किए जाएंगे।