मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 26, 2024 9:16 पूर्वाह्न

printer

राष्‍ट्रीय आयुष मिशन ने परम्‍परागत अभ्‍यासों पर आधारित सुगम और कम खर्चीली स्‍वास्‍थ्‍य सेवा से लोगों को सशक्‍त बनाया

राष्‍ट्रीय आयुष मिशन ने परम्‍परागत अभ्‍यासों पर आधारित सुगम और कम खर्चीली स्‍वास्‍थ्‍य सेवा से लोगों को सशक्‍त बनाया है। केन्‍द्रीय आयुष राज्‍य मंत्री प्रतापराव जाधव ने राष्‍ट्रीय राजधानी में सभी के लिए आयुष: राष्‍ट्रीय आयुष मिशन के जरिए समग्र स्‍वास्‍थ्‍य सेवा शीर्षक की फिल्‍म श्रृंखला का अनावरण करते हुए यह बात कही।

 

]यह श्रृंखला राष्‍ट्रीय आयुष मिशन के उल्‍लेखनीय प्रगति और परिवर्तनकारी असर को दर्शाती है। श्री जाधव ने कहा कि फिल्‍म की यह श्रृंखला जनता के लिए सुगम सरकार की पहलों को लेकर सूचना प्रदान करने की दिशा में एक कदम है। फिल्म की यह श्रृंखला बीमारियों को कम करने और देश में आरोग्‍य को बढ़ावा देने में आयुष की महत्‍वपूर्ण भूमिका को दर्शाती है।

   

यह श्रृंखला परिवर्तन की वास्तविक जीवन की कहानियों को दर्शाती है। इस श्रृंखला में दिखाया गया है कि कैसे राष्‍ट्रीय आयुष मिशन ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों के साथ मिलकर ग्रामीण और वंचित आबादी के लिए स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच में सुधार किया है और उनके  खर्च को भी कम किया है। मंत्रालय के अनुसार, राष्‍ट्रीय आयुष मिशन का उद्देश्‍य आयुष्‍मान आरोग्‍य मंदिर (आयुष) के जरिए आयुष स्‍वास्‍थ्‍य सेवा को सशक्‍त बनाना और निरोधक देखभाल को बढ़ावा देना तथा मुख्‍यधारा की स्‍वास्‍थ्‍य सेवा में आयुष व्‍यवस्‍था को एकीकृत करना है।