अक्टूबर 8, 2023 8:31 अपराह्न | CHHATISGARH NEWS TODAY | Chhattisgarh | RAIPUR NEWS

printer

राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत छत्तीसगढ़ में नौ नए राष्ट्रीय कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया

राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत छत्तीसगढ़ में नौ नए राष्ट्रीय कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में राज्य शासन के आयुष विभाग द्वारा चिकित्सकों के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा राज्य में सुप्रजा आयुष मातृ और नवजात देखभाल, वयोमित्र, करुणा, आयुर्विद्या, एनीमिया के साथ लिम्फेटिक फाइलेरियासिस के लिए रुग्णता प्रबंधन और विकलांगता नियंत्रण जैसे नवीन राष्ट्रीय कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। उन्मुखीकरण कार्यशाला के दौरान विभागीय अधिकारियों और चिकित्सकों ने स्वास्थ्य प्रणाली को और मज़बूती प्रदान करने पर चर्चा की।