मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 26, 2025 1:46 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने नई दिल्ली में जैविक आपदाओं में प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने पर एक कार्यशाला का आयोजन किया

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने आज नई दिल्ली में जैविक आपदाओं में प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्देश्य जैविक खतरों से उत्पन्न आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयारियों और समन्वय को मज़बूत करना था। इस अवसर पर बोलते हुए, एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक, बी.बी. वैद्य ने कहा कि जैविक खतरों से निपटने के लिए एक समन्वित, सुसज्जित और वैज्ञानिक प्रतिक्रिया तंत्र की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जैविक आपात स्थितियों के दौरान प्रभावी दृष्टिकोण अपनाने हेतु वैज्ञानिक चिकित्सा समुदाय और आपदा प्रतिक्रिया एजेंसियों के बीच समन्वय को बढ़ाना है।