राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-एनडीएमए आज नई दिल्ली में अपना 20वां स्थापना दिवस मनाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे। इस वर्ष के स्थापना दिवस का विषय है- व्यवहार परिवर्तन के लिए जागरूकता के माध्यम से आपदा जोखिम को कम करने के लिए समुदायों को सशक्त बनाना’। मुख्य विषय पर केन्द्रित तीन तकनीकी सत्र होंगे। इसके अलावा मार्गदर्शन, मानक संचालन प्रक्रियाओं और विभिन्न आपदा विषयों पर पुस्तकों सहित अनेक दस्तावेजों की भी शुरूआत की जायेगी। गृह मंत्रालय ने कहा है कि भारत आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिए समावेशी और निष्पक्ष कार्रवाई लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।