राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इक़बाल सिंह लालपुरा ने अयोध्या में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और अल्पसंख्यक समाज के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। मीडिया से बातचीत करते हुए श्री लालपुरा ने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिये सरकार ने अनेक योजनाएं बना रखी है, लेकिन अल्पसंख्यकों को इन कल्याणकारी और विकासोन्मुखी योजनाओं की बहुत कम जानकारी है, जिसकी वजह से वे योजनाओं का फायदा नहीं ले पा रहे हैं। श्री लालपुरा ने कहा कि आयोग धर्मगुरुओं, शिक्षाविदों और समाजसेवियों के साथ मीटिंग कर उन्हें समय-समय पर न सिर्फ स्कीमों की जानकारी देता, बल्कि उनसे यह अपेक्षा भी करता है कि वे संबंधित जानकारी अल्पसंख्यक वर्ग तक पहुंचाये।
Site Admin | जून 22, 2024 8:36 अपराह्न
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इक़बाल सिंह लालपुरा ने अयोध्या में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक