जून 15, 2024 5:04 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्‍यूरो ने नये आपराधिक कानूनों के बारे में सूचना उपलब्‍ध कराने के लिए मोबाइल ऐप किया लॉच

राष्‍ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्‍यूरो ने नये आपराधिक कानूनों के बारे में पूरी सूचना उपलब्‍ध कराने के लिए एक मोबाइल ऐप एनसीआरबी संकल्न ऑफ क्रिमिनल लॉ जारी किया है। इस ऐप में भारतीय न्‍याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता और भारतीय साक्ष्‍य अधिनियम के बारे में जानकारी दी गयी है। यह ऑफलाइन भी काम करेगा। यह ऐप गूगल प्‍ले स्‍टोर और एप्‍पल स्‍टोर पर उपलब्‍ध है।