मई 24, 2024 9:15 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण – एन आई ए ने रामेश्‍वरम कैफे विस्‍फोट मामले से जुडे़ एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है

राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण – एन आई ए ने रामेश्‍वरम कैफे विस्‍फोट मामले से जुडे़ एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। एन आई ए के अनुसार कर्नाटक के हुबली सिटी के निवासी पांचवे आरोपी 35 वर्षीय शोएब अहमद मिर्जा को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। लश्‍कर-ए-तैयबा आतंकी साजिश मामले में एक दोषी के रूप में इस आरोपी की पहचान की गई है।

 एन आई ए की जांच में खुलासा किया गया है कि लश्‍कर-ए-तैयबा की बेंगलूरू साजिश मामले में मिर्जा आरोपी था। जेल से रिहा होने के बाद वह इस साजिश में संलिप्‍त था।

 एनआईए ने इस वर्ष मार्च में रामेश्‍वरम कैफे में हुए धमाके से जुडे मामले में देश भर के 29 ठिकानों पर अब तक व्‍यापक तलाशी अभियान चलाया है।