राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने आज जम्मू में 12 स्थानों पर छापेमारी की। ये ये छापेमारी लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की नवगठित शाखाओं और सहयोगियों से जुड़े सदस्यों के घरों पर ली गई।
अभियान के दौरान, अभिकरण ने आतंकियों को आतंकी संगठनों से जोड़ने वाली कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की।
सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में आतंकवादियों की घुसपैठ के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी ली गई है। कार्रवाई के अंतर्गत, इन संगठनों के समर्थकों और कार्यकर्ताओं के परिसरों की भी तलाशी ली गई।