अप्रैल 9, 2024 8:13 अपराह्न | एन आई ए-अटारी ड्रग

printer

राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण ने अटारी ड्रग मामले में मुख्य आरोपी हरविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया

 

    राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण ने अटारी ड्रग मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पहचान हरविंदर सिंह के रूप में हुई है। भारतीय सीमा शुल्क विभाग ने अप्रैल 2022 में सात सौ करोड़ रुपये मूल्य की 102 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की थी। जांच के अनुसार पंजाब का निवासी आरोपी ड्रग्स वितरित करता था और नशीले पदार्थों से प्राप्‍त अवैध धन को बैंकिंग  और हवाला चैनलों के माध्यम से वैध करता था। यह मामला विभिन्न वितरकों के माध्यम से भारत में नशीले पदार्थों को प्रसारित करने और इससे प्राप्‍त धन को विदेशी षडयंत्रकारियों तक पहुंचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट द्वारा रची गई एक बड़ी साजिश से संबंधित है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला