राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने आज पश्चिमी सिंहभूम जिले में कई जनजातीय छात्रावासों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावासों की व्यवस्था और विद्यार्थियों को मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी ली। जांच के दौरान कई खामियां पायी गयी। बाद में उन्होंने आयोग की टीम के साथ चाईबासा परिसदन में जिले के वरीय पदाधिकारियों और विभिन्न आदिवासी संगठनों के साथ समीक्षा बैठक की।
आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बच्चों के नामांकन में जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता नहीं रखने का निर्देश उपायुक्त और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को दिया है, क्योंकि इससे बच्चों का पढ़ाई बाधित होगा।