मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 23, 2025 2:36 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई, कहा भारत जल्द ही शुरू करेगा गगनयान मिशन

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत सेमी क्रायोजेनिक इंजन और इलेक्ट्रिक प्रोपल्‍शन जैसी उन्‍नत टैक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और शीघ्र ही गगनयान मिशन की शुरूआत करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में भारत अपना अंतरिक्ष स्‍टेशन बनायेगा। एक वीडियो संदेश में श्री मोदी ने राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर वैज्ञानिकों और सभी युवाओं सहित अंतरिक्ष क्षेत्र से जुड़े हर व्‍यक्ति को बधाई दी।

 

अपने संदेश में, श्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कम समय में ही युवाओं के बीच उत्साह और आकर्षण का विषय बन गया है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र एक के बाद एक उपलब्धि हासिल कर रहा है और पिछले 11 वर्षों में सरकार ने अंतरिक्ष क्षेत्र में कई सुधार किए हैं।

 

श्री मोदी ने उल्लेख किया कि अंतरिक्ष तकनीक भी भारत में शासन का एक अभिन्न अंग बन रही है, जिसमें उपग्रह-आधारित आकलन से जुड़ी फसल बीमा योजनाएँ, उपग्रहों के माध्यम से मछुआरों को सूचना सुरक्षा प्राप्त होना, आपदा प्रबंधन और प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान में भू-स्थानिक डेटा का उपयोग शामिल है।

 

प्रधानमंत्री ने आगे इस बात पर प्रकाश डाला कि आज अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की प्रगति आम नागरिकों के जीवन को आसान बना रही है।