मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 19, 2025 2:38 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के पूर्वाभ्यास के रूप में तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में एक ओपन हाउस का आयोजन

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के पूर्वाभ्यास के रूप में तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में एक ओपन हाउस का आयोजन किया गया। 5000 से अधिक छात्रों और आम जनता ने इसमें भाग लिया। हमारे तिरुवनंतपुरम संवाददाता की एक रिपोर्ट,

 

आज तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में विशेष रॉकेट प्रक्षेपण मुख्य आकर्षण रहा। 200 मिलीमीटर व्यास वाले आरएच 200 नामक छोटे रॉकेट को सुबह 11.45 बजे वीएसएससी थम्पा लॉन्च पैड से प्रक्षेपित किया गया। वीएसएससी के सुरक्षित दृश्य बिंदुओं पर एकत्रित छात्रों और आम जनता ने प्रक्षेपण और दूसरे चरण के जलने तक इसकी गतिविधियों को देखा।

 

रॉकेट की गति के दौरान, समुद्र तल से 65 किलोमीटर तक, चैफ नामक पवन अध्ययन वस्तुएँ रॉकेट से बाहर निकलीं। ये बाहर निकली वस्तुएँ हवा की दिशा के अनुसार गति करेंगी।

 

इन चैफ का अवलोकन राडार द्वारा हवा का आकलन करने, मौसम की भविष्यवाणी करने और कई अन्य अध्ययनों में मदद के लिए किया जा रहा है।

 

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह के तहत केरल के लगभग 600 स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।