राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- राकांपा के अध्यक्ष अजीत पवार ने आज लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इसमें महाराष्ट्र को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का वादा किया गया है। मुंबई में श्री पवार ने कहा कि घोषणापत्र में समाज के हर वर्ग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखा गया है। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और छगन भुजबल उपस्थित थे।
राकांपा के घोषणापत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण और रोजगार पर जोर दिया गया है। इसमें किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की वकालत की गई है। इसके अलावा घोषणापत्र में कृषि फसल बीमा योजना का दायरा बढ़ाने तथा सौर और जल विद्युत ऊर्जा से बिजली तैयार करने पर भी जोर दिया गया है।