मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 18, 2025 10:45 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रपति मुर्मु और पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री धनखड़ के अच्छे स्वास्थ्य और राष्ट्र की सेवा में कई वर्षों तक उनके काम करने की कामना की है। श्री मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा है कि श्री धनखड़ को संविधान का बहुत अच्‍छा ज्ञान है, जो एक वकील के रूप में उनके वर्षों के काम से झलकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री धनखड़ ने उपराष्ट्रपति और उच्च सदन के सभापति के रूप में राज्यसभा की कार्य शैली को बढ़ाने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं। उन्‍होंने कहा कि समाज की सेवा के प्रति भी श्री धनखड़ की बहुत अधिक रुचि है। श्री मोदी ने श्री धनखड़ के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला