मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 16, 2024 7:34 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मिलाद-उन-नबी के अवसर पर लोगों को बधाई दी

    राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मिलाद-उन-नबी के अवसर पर देश के नागरिकों, विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाईयां दी हैं। पैगंबर मोहम्‍मद के जन्‍मदिन को मिलाद-उन-नबी के रूप में मनाया जाता है।

    अपने संदेश में राष्‍ट्रपति मुर्मु ने कहा है कि पैगम्‍बर ने सभी लोगों को प्रेम और भाईचारे की भावना मजबूत करने के लिए प्रेरित किया तथा समाज में समानता और सद्भाव पर जोर दिया था। राष्‍ट्रपति ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद ने लोगों को दूसरों के प्रति दया और सहानुभूति रखने तथा मानवता की सेवा करने के लिए प्रोत्‍साहित किया। राष्‍ट्रपति ने लोगों से इस अवसर पर पवित्र धर्मग्रंथ कुरान शरीफ की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने और शांतिपूर्ण समाज का निर्माण करने की अपील की है।