मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 24, 2025 6:40 अपराह्न

printer

राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में बड़ी संख्या में पहुंचें लोग

राष्ट्रपति भवन में स्थित अमृत उद्यान के ग्रीष्मकालीन वार्षिक संस्‍करण में आज रविवार को छुट्टी वाले दिन बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचें। इस वर्ष उद्यान में पर्यटकों के बीच बाल वाटिका और बोनसाई गार्डन आकर्षण का केंद्र हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है विभिन्न प्रकार के 80 से अधिक प्रजातियों के फूल भी आगंतुकों को खूब पसंद आ रहे हैं।

                     अमृत उद्यान के इस संस्‍करण में सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन में खिले फूल आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। आज छुट्टी वाले दिन मौसम सुहाना होने के कारण आगंतुक परिवार सहित उद्यान का आनंद लेते हुए नजर आए। हर्बल गार्डन में लगे औषधीय पौधों के बारे में जानकारी लेते लोग सबसे अधिक दिखें। 14 सितम्‍बर तक सप्ताह में मंगलवार से रविवार तक, सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक उद्यान में भ्रमण किया जा सकता है। सोमवार को रख-रखाव के कारण उद्यान बंद रहता है। पर्यटकों के लिए उद्यान में प्रवेश गेट नंबर 35 से है। सबसे नजदीक मेट्रो स्‍टेशन केंद्रीय सचिवालय हैं। जहां से पर्यटकों के लिए प्रत्‍येक 30 मिनट पर उद्यान के लिए शटल बसें उपलब्ध हैं। पर्यटक मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक चाबियां, पर्स, हैंडबैग, पानी की बोतलें और शिशुओं के लिए दूध की बोतलें ले जा सकते हैं। अमृत उद्यान 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों को और पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर केवल शिक्षकों के लिए ही प्रवेश होगा। उद्यान में घूमने के लिए बुकिंग और प्रवेश नि:शुल्क है। राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट से टिकट बुक की जा सकती हैं।