मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 10, 2024 2:05 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रपति बाइडेन और जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने व्‍हाइट हाउस में बैठक की

अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन और जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने कल रात व्‍हाइट हाउस में बैठक की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और हिन्‍द-प्रशान्‍त क्षेत्र में चीन की बढ़ती हठधर्मिता पर चर्चा की। वे जापान में अमरीकी सैन्‍य कमान की पुनर्संरचना की योजना घोषित करेंगे, जो 1960 के दशक से रक्षा सहयोग का सबसे बड़ा कदम होगा।

श्री किशिदा 2015 में शिन्‍जो आबे के बाद अमरीकी राष्‍ट्रपति से पूर्ण सम्‍मान प्राप्‍त करने वाले पहले जापानी नेता हैं। श्री किश‍िदा अपनी पत्‍नी युको के साथ देर रात व्‍हाइट हाऊस पहुंचे। श्री बाइडेन ने दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करने के प्रयासों के तहत जापान के प्रधानमंत्री को कल राजकीय भोज के लिए आमन्त्रित किया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला