राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि भारत तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में इतिहास रचने के लिए खिलाड़ी, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ सर्वोच्च प्रशंसा के पात्र हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय टीम की जीत को असाधारण बताते हुए इसकी सराहना की। श्री मोदी ने कहा कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत की इस जीत को ऐतिहासिक बताया। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री शाह ने लिखा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को बधाई दी।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जीत के लिए टीम इंडिया की प्रशंसा की। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस जीत पर टीम इंडिया को अजेय चैंपियन बताया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भी भारत की जीत पर खुशी जताई। केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी टीम इंडिया को तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी टीम इंडिया को ‘शानदार जीत’ के लिए बधाई दी और कहा कि भारतीय टीम की उपलब्धि ने 140 करोड़ दिलों को गर्व से भर दिया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी टीम इंडिया की जीत पर खुशी व्यक्त किया है। इससे पहले, 2002 में भारतीय टीम ने श्रीलंका के साथ चैंपियंस ट्रॉफी साझा की थी। टीम इंडिया ने 2013 में ‘कैप्टन कूल’ एमएस धोनी की अगुआई में दूसरा और अब हिटमैन शर्मा की अगुआई में 2025 की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा है।
फिल्म जगत ने भी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी।