मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 7, 2024 5:05 अपराह्न | राष्‍ट्रपति-फोगाट

printer

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट की सराहना की है

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ओलंपिक खेलों में अब तक किये गये शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट की सराहना की है। ए‍क सोशल मीडिया पोस्‍ट में राष्‍ट्रपति ने कहा कि ओलंपिक खेलों में फोगाट के बेहतरीन प्रदर्शन ने देश और देशवासियों को गौरवान्वित किया है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि ओलंपिक खेलों में फोगाट को अयोग्‍य ठहराए जाना दु:खद है। निराशा की इस घडी में पूरा देश उनके साथ है। वह एक चैंपियन है, जो देश की एक अरब चालीस करोड की आबादी के दिलों में राज करती है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि फोगाट भारतीय महिलाओं की कभी हार न मानने वाली भावना का प्रतीक हैं। वे भविष्‍य में विश्‍व चैंपियन बनने वाले भारतीय खिलाडियों का प्रेरणा स्रोत बनी रहेंगी।