राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर से दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं उद्यमिता विकास में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार वितरित करेंगी। इसके लिए राज्य निदेशालय, एसएसडीएम, आरडीएसडीई और उद्यमिता के विभिन्न संस्थान पांच श्रेणियों में प्रशिक्षकों और मास्टर प्रशिक्षकों का नामांकन भेज सकते हैं।
नामांकन 10 अगस्त 2024 तक राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भेजे जा सकते हैं।