मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 7, 2024 7:55 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज पुरी में विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा में शामिल होंगी

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान सुदर्शन की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा में शामिल होंगी। राष्ट्रपति ओडिशा की चार दिन की यात्रा पर कल भुवनेश्वर पहुंचीं। हवाईअड्डे पर राज्यपाल रघुबर दास और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उनका स्वागत किया।

 

राष्ट्रपति कल भुवनेश्वर में उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की 96वीं पुण्यतिथि में शामिल हुईं। वे सोमवार को भुवनेश्वर में ऐतिहासिक उदयगिरि और खंडगिरि गुफाओं का दौरा करेंगी और विभूति कानूनगो कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट्स तथा उत्कल यूनिवर्सिटी ऑफ कल्चर के विद्यार्थियों से बातचीत भी करेंगी। सोमवार को ही, वे भुवनेश्वर के पास हरिदामाडा गांव में ब्रह्मकुमारी दिव्य रिट्रीट सेंटर का उद्घाटन भी करेंगी और ‘लाइफस्टाइल फॉर सस्टेनेबिलिटी’ अभियान की शुरुआत करेंगी। राष्ट्रपति मंगलवार को भुवनेश्वर में राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान के समारोह में शामिल होंगी।