राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से ओडिशा के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगी। राष्ट्रपति कल पवित्र शहर पुरी में आयोजित होने वाली भगवान जगनाथ, भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान सुदर्शन की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा देखने के लिए अपने गृह राज्य का दौरा कर रही हैं। राष्ट्रपति भवन के अनुसार बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय वायु सेना की विशेष उड़ान से आगमन के तुरंत बाद श्रीमती मुर्मू आज शाम भुवनेश्वर में उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की 96वीं पुण्य तिथि समारोह में शामिल होंगी। उनका सोमवार को भुवनेश्वर में ऐतिहासिक उदयगिरि और खंडगिरि गुफाओं का दौरा करेंगी और विभूति कानूनगो कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट्स तथा उत्कल यूनिवर्सिटी ऑफ कल्चर के छात्रों के साथ बातचीत करेंगी। राष्ट्रपति उसी दिन भुवनेश्वर के पास हरिदामाडा गांव में ब्रह्मा कुमारियों के दिव्य रिट्रीट सेंटर का भी उद्घाटन करेंगी और ‘लाइफस्टाइल फॉर सस्टेनेबिलिटी‘ अभियान की शुरू करेंगी। दिल्ली लौटने से पहले राष्ट्रपति मंगलवार को भुवनेश्वर में राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान के 13वें स्नातक समारोह में भाग लेंगी। उन सभी आयोजन स्थलों पर सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए गए हैं जहां राष्ट्रपति शामिल होंगी।