जून 10, 2024 7:21 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले पर दुख व्‍यक्‍त किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले पर दुख व्‍यक्‍त किया है। उन्होंने आतंकवादी हमले को कायरतापूर्ण कृत्य बताते हुए कहा कि यह मानवता के खिलाफ अपराध है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। राष्ट्रपति ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि राष्ट्र पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।