राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बस पर हुए आतंकवादी हमले पर शोक प्रकट किया है। राष्ट्रपति ने कहा कि यह मानवता के प्रति बड़ा अपराध है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा होनी चाहिए।
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्हें इस हमले से गहरा दुख पहुंचा है। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने कहा कि इस दुख की घड़ी में देश पीड़ितों के परिवार के साथ खड़ा है।