मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 22, 2024 3:29 अपराह्न

printer

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगी। वे कल ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगी। समारोह में 5 सौ 98 छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी, जबकि टॉपर छात्र-छात्राओं को 14 स्वर्ण पदकों सहित कुल 16 पदकों से नवाजा जाएगा। राष्ट्रपति का ऋषिकेश के परमार्थ आश्रम के प्रतिनिधियों से मुलाकात और शाम को गंगा आरती में शामिल होने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। श्रीमती मुर्मु 24 अपै्रल को देहरादून स्थित राजभवन में प्रस्तावित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। साथ ही वे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इस बीच, राष्ट्रपति के उत्तराखंड दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं।