राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल नई दिल्ली के यशोभूमि सम्मेलन केंद्र, द्वारका में विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर दो दिवसीय होम्योपैथी संगोष्ठी का उदघाटन करेंगी। संगोष्ठी का आयोजन आयुष मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद कर रही है। इसकी मुख्य विषय वस्तु ‘इम्पावरिंग रिसर्च एन्हांसिंग प्रोफिसियन्सी’ है। इस आयोजन का उद्देश्य समग्र स्वास्थ्य और आरोग्य तथा होम्योपैथी शोध में अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग को प्रोत्साहन देना है। इस वैज्ञानिक संगोष्ठी में अंतर-शोध, महामारी और जन स्वास्थ्य, होम्योपैथी औषधि मानक और प्राथमिक अनुसंधान सहित अन्य विषयों पर सत्र होंगे। इस अवसर पर कई प्रकाशनों का लोकार्पण भी किया जाएगा।
आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेजा, केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ० सुभाष कौशिक, राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के प्रमुख डॉ० अनिल खुराना और होम्योपैथी में पद्म पुरस्कारों से सम्मानित कई विशिष्ट व्यक्ति भी सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे।