अप्रैल 4, 2024 9:19 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मुंबई दौरे पर, राष्ट्र को समर्पित करेंगी सीएआर-टी सेल थेरेपी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मुंबई के आईआईटी बॉम्बे में सीएआर-टी सेल थेरेपी राष्ट्र को समर्पित करेंगी। कैंसर रोगियों के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली सीएआर-टी सेल थेरेपी को भारत में आईआईटी बॉम्बे-इनक्यूबेटेड कंपनी द्वारा विकसित किया गया है। इस थेरेपी को आईआईटी बॉम्बे और टाटा मेमोरियल सेंटर के सहयोगात्मक प्रयास के रूप में विकसित किया गया है। आईआईटी बॉम्बे में डिजाइन और विकसित की गई इस थेरेपी का इम्यूनो एसीटी में एकीकृत प्रक्रिया विकास और विनिर्माण किया गया है।