राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर इम्फाल पहुंच रही हैं। इस दौरान वे राज्य में आयोजित होने वाले कई औपचारिक और विकासात्मक कार्यक्रमों में भाग लेंगी।
राष्ट्रपति के इम्फाल पहुंचने पर उन्हें पारंपरिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद वे ऐतिहासिक मपाल कांगजेइबुंग स्टेडियम में पोलो प्रदर्शनी मैच देखेंगी।
शाम को वे इम्फाल के सिटी कन्वेंशन सेंटर में राज्य सरकार द्वारा आयोजित एक नागरिक स्वागत समारोह में शामिल होंगी। इस अवसर पर उनके महत्वपूर्ण विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उद्घाटन करने की उम्मीद है, जो क्षेत्रीय प्रगति पर सरकार के निरंतर प्रयास का संकेत है।
कल, राष्ट्रपति इम्फाल में नुपी लाल मेमोरियल परिसर का दौरा करेंगी और मणिपुर की वीर महिला योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। इसके बाद वे सेनापति जाएंगी, जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगी और जिले में विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुछ परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगी और कुछ का उद्घाटन करेंगी।