राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली धमाके में मारे गये लोगों के परिजन और मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राष्ट्रपति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उपराष्ट्रपति ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि पीड़ितो की हर संभव सहायता की जायेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना को अत्यधिक पीड़ादायक और झकझोर देने वाला बताया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।