मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 8, 2025 7:44 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज से अंगोला और बोत्सवाना की यात्रा पर होंगी रवाना

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज से अंगोला और बोत्‍स्‍वाना की यात्रा पर रहेंगी। ये किसी भारतीय राष्‍ट्रपति की इन दो अफ्रीकी देशों की पहली यात्रा होगी। 13 नवम्‍बर तक चलने वाली यात्रा के दौरान राष्‍ट्रपति मुर्मु अपने समकक्षों से द्विपक्षीय वार्ता करेंगी, वहां की संसदों को संबोधित करेंगी और भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगी। श्रीमति मुर्मु, 11 नवम्‍बर को अंगोला के 50वें स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगी।

 

इस यात्रा का उद्देश्‍य मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करना और भविष्‍य में सहयोग के नए अवसरों की तलाश करना है। यात्रा के दौरान व्‍यापार, निवेश, रक्षा, चिकित्‍सा, आधारभूत ढांचे और आपसी संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा होगी। बोत्‍स्‍वाना में प्रोजेक्‍ट चीता पर भी चर्चा का कार्यक्रम है। राष्‍ट्रपति की बोत्‍स्‍वाना और अंगोला की यात्रा का उद्देश्‍य भारत-अफ्रीका संबंधों को और प्रगाढ़ करना है।