नवम्बर 7, 2025 1:00 अपराह्न

printer

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 150वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” को याद किया

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्‍ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में इसका स्‍मरण किया है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में राष्‍ट्रपति मुर्मु ने कहा कि उन्नीसवीं सदी में बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय ने ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध सन्यासी विद्रोह की पृष्ठभूमि में “वंदे मातरम्” का जो अमर गीत रचा वह 1905 के स्वदेशी आंदोलन के समय से जन-जन का प्रेरणा स्रोत बन गया। राष्‍ट्रपति ने कहा कि तब से लेकर आज तक ये गीत लोगों को एकसूत्र में बांधता आया है और आगे भी बांधे रखेगा। इस अवसर पर उन्‍होंने लोगों से भारत माता को समृद्ध और खुशहाल रखने का संकल्‍प लेने का आग्रह किया।