मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2025 8:02 अपराह्न

printer

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विद्यार्थियों से डिजिटल युग में उपलब्ध विशाल शिक्षण संसाधनों का उपयोग करने का आग्रह किया है

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विद्यार्थियों से डिजिटल युग में उपलब्ध विशाल शिक्षण संसाधनों का उपयोग करने का आग्रह किया है। आज तिरुवरुर स्थित तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने कहा कि देश के उद्योग चौथे चरण के लिए तैयार हैं और विद्यार्थियों को इसका अधिकतम लाभ उठाना चाहिए। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन का उद्धरण देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा का महत्व निरंतर सीखते रहना और ज्ञान तथा बुद्धि का विकास करना है। राष्‍ट्रपति मुर्मु ने विद्यार्थियों से नई शिक्षा नीति की भावना के अनुरूप समाज के विकास में सक्रिय रूप से योगदान देने का आग्रह किया।

    राष्ट्रपति ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय ने ग्रामीण और सीमांत क्षेत्रों तक शिक्षा का दायरा बढ़ाया है। उन्‍होंने कहा कि युवा राष्ट्र का भविष्य हैं और उन्हें अपने आसपास के लोगों की ज़रूरतों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।

    राष्ट्रपति ने 45 स्नातकों को स्वर्ण पदक प्रदान किए और 44 को शोध उपाधियाँ प्रदान कीं। उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली छात्राओं की सराहना की।