राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज ओडिशा के बालासोर स्थित फकीर मोहन महाविद्यालय की उस छात्रा के माता-पिता से मुलाकात की, जिसका भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। छात्रा ने महाविद्यालय के एक संकाय सदस्य पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्मदाह का प्रयास किया था। राष्ट्रपति संस्थान के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद भुवनेश्वर एम्स अस्पताल के बर्न सेंटर गईं और छात्रा का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम से उसकी स्वास्थ्य स्थिति और उपचार के बारे में जानकारी ली।
Site Admin | जुलाई 14, 2025 8:45 अपराह्न
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज ओडिशा की उस छात्रा के माता-पिता से मुलाकात की, जिसका भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है