राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज नई दिल्ली में डूरंड कप टूर्नामेंट 2025 के लिए ट्रॉफियों का अनावरण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि खेलों से अनुशासन, दृढ़ निश्चय और टीम भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेलों में लोगों, धर्मों, देशों को एकजुट करने की अनोखी क्षमता है। राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि भारत में खेल राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित करने का सशक्त माध्यम हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि देश में फुटबॉल के लाखों प्रेमी हैं और यह केवल खेल न होकर एक जुनून है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल से नीति तैयार करने, लगातार प्रयास करने और संयुक्त लक्ष्य प्राप्त करने के लिए एकजुट होने की भावना विकसित होती है। उन्होंने कहा कि डूरंड कप जैसी प्रतियोगिताओं से खेल भावना को बल मिलता है और नई पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए एक मंच मिलता है। राष्ट्रपति ने डूरंड कप को चलाते रहने और उसे आगे बढ़ाने में सशस्त्र बलों की भूमिका की सराहना की।
एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट्स में से एक डूरंड कप का 2025 संस्करण 23 जुलाई से 23 अगस्त तक भारत के पांच राज्यों- पश्चिम बंगाल, असम, मणिपुर, मेघालय और झारखंड में आठ स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।
वर्तमान चैम्पियन नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड एफसी पिछले साल पहली बार ऐतिहासिक खिताब जीतने के बाद टूर्नामेंट में वापसी करेगी। उसने मोहन बागान सुपर जायंट को रोमांचक फाइनल मुकाबले में हराया।