आज 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड में भी कई योग सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज देहरादून के पुलिस लाईन्स में आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लिया।
मुख्य कार्यक्रम राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण के विधानसभा परिसर में हुआ। कार्यक्रम में मैक्सिको, फिजी, नेपाल, सूरीनाम, मंगोलिया, लातविया, श्रीलंका और रूस सहित कई देशों के राजनयिकों के साथ विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया।