मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 29, 2025 10:54 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 10 जून को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आयेंगी

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 10 जून को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आयेंगी। राष्ट्रपति भवन ने उनके दौरे का कार्यक्रम तय कर दिया है। इसकी आधिकारिक सूचना राज्य के मुख्य सचिव को भेज दी गयी है। राष्ट्रपति 10 जून को दोपहर तीन बजे देवघर पहुंचेंगी और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी। इसके बाद 11 जून को राष्ट्रपति बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रपति एम्स के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद उसी दिन राष्ट्रपति असम के लिए रवाना हो जाएंगी।