अप्रैल 6, 2025 11:40 पूर्वाह्न

printer

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और पीएम नरेंद्र मोदी ने रामनवमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रामनवमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट पर राष्‍ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि राम नवमी हमें धर्म, न्याय और कर्तव्य की भावना का संदेश देती है। उन्होंने देशवासियों से विकसित भारत के निर्माण के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लेने का भी आह्वान किया।

 

प्रधानमंत्री ने भी देशवासियों को रामनवमी की बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कामना की कि प्रभु श्रीराम का आशीष हम सब पर बना रहे और हमारा पथ-प्रदर्शन करता रहे। श्री मोदी ने यह भी बताया कि वे आज रामेश्वरम जाएंगे।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला