मार्च 30, 2025 8:04 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ईद-उल-फितर की पूर्व संध्‍या पर सभी नागरिकों और विशेष रूप से देश और विदेश में रहने वाले मुस्लिम समुदाय को शुभकामनाएं दी हैं

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ईद-उल-फितर की पूर्व संध्‍या पर सभी नागरिकों और विशेष रूप से देश और विदेश में रहने वाले मुस्लिम समुदाय को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा कि ईद-उल-फितर रमजान के पवित्र महीने के दौरान रोजा और इबादत के सम्‍पन्‍न होने का त्‍योहार है। उन्‍होंने कहा कि यह पर्व भाईचारे, सहयोग और करुणा की भावना का प्रतीक है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि ईद-उल-फितर सामाजिक सम्‍बन्‍धों को मजबूत करता है तथा सदभाव, शांतिपूर्ण और समृद्ध समाज की सृजना को प्रोत्‍साहित करता है। राष्‍ट्रपति ने आशा व्‍यक्‍त की कि यह पर्व सभी के लिए शांति, प्रगति और खुशी लेकर आएगा तथा सकारात्‍मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढने की शक्ति प्रदान करेगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला