मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 30, 2025 12:51 अपराह्न

printer

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राजस्थान स्‍थापना दिवस पर राज्‍य के लोगों को दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज राजस्थान के स्‍थापना दिवस पर राज्‍य के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति मुर्मु ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में राजस्थान की गौरवशाली परंपराओं, आतिथ्य और विविधता का उल्‍लेख किया।

 

उन्होंने कहा कि राज्‍य  के लोगों की उद्यमशीलता की भावना ने दुनिया भर में अपनी विशेष पहचान बनाई है। राष्ट्रपति ने वीरता की अनगिनत कहानियों से भरे राज्य के गौरवशाली इतिहास पर भी प्रकाश डाला और कहा कि इसकी भव्यता को देखने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक राजस्थान आते हैं।

 

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राजस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके साहसिक गाथाओं वाले इतिहास ने राष्ट्रीय गौरव और गरिमा को एक अनूठा आयाम दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य की अनूठी कलाकृतियां, भव्य वास्तुकला और विविध संस्कृति हमारी राष्ट्रीय पहचान के अमूल्य धरोहर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान को अदम्‍य साहस और वीरता का प्रतीक बताया।