मार्च 29, 2025 5:51 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पर्यावरण के प्रति सचेत और संवेदनशील जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पर्यावरण के प्रति सचेत और संवेदनशील जीवन शैली अपनाने पर जोर देते हुए कहा है‍ कि इससे न केवल पर्यावरण का संरक्षण होगा बल्कि प्रकृति और अधिक जीवंत बनेगी। राष्‍ट्रपति ने आज नई दिल्‍ली में एक राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन – पर्यावरण 2025 को संबोधित करते हुए यह बात कही । दो दिन के इस सम्‍मेलन का आयोजन राष्‍ट्रीय हरित अधिकरण कर रहा है।

    राष्‍ट्रपति ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और प्रोत्‍साहन सक्रियता से होगा जो सामूहिक प्रयासों पर निर्भर करेगा। उन्‍होंने कहा कि आने वाली पीढियों को स्‍वच्‍छ पर्यावरण उपलब्‍ध कराना हमारा नैतिक दायित्‍व है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि स्‍वच्‍छ पर्यावरण और आधुनिक विकास में संतुलन बनाना अवसर और चुनौती है। पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए श्रीमती मुर्मु ने कहा कि भारतीय विकास की परंपरा पर्यावरण का शोषण और उन्‍मूलन करना नहीं बल्कि इसका संरक्षण करना है।

    राष्‍ट्रपति ने कहा कि पिछले दशक में भारत ने अंतरराष्‍ट्रीय समझौते के अनुसार राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पर्यावरण संरक्षण में उल्‍लेखनीय योगदान किया है और घोषित लक्ष्‍य समय से पहले प्राप्‍त किए हैं।

    केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भारत कार्बन उत्‍सर्जन का स्‍तर कम करने  के लिए नवाचार पर ध्‍यान केंद्रित कर रहा है और मानता है कि विकासशील राष्‍ट्रों के लिए तेज आर्थिक विकास जलवायु परिवर्तन के विरूद्ध सर्वोत्तम उपाय है। उन्‍होंने कहा कि दुनिया में भारत नवीनीकरणीय ऊर्जा का उत्‍पादन करने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश है। भारत ने वर्ष 2030 तक पांच सौ गीगावॉट नवीनीकरणीय ऊर्जा क्षमता का लक्ष्‍य रखा है। उन्‍होंने कहा कि भारत न केवल कार्बन उत्‍सर्जन घटाने पर बल दे रहा है बल्कि हरित ऊर्जा क्षेत्र के माध्‍यम से करोड़ो नौकरियां भी सृजित कर रहा है।

    इस अवसर पर सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश विक्रम नाथ ने कहा कि सरकार की नीतियां हरित प्रौद्योगिकी को प्रोत्‍साहित करने वाली होनी चाहिए और उद्योगों को कार्बन उत्‍सर्जन के प्रति सतर्क होना चाहिए।

    राष्‍ट्रीय हरित अधिकरण के अध्‍यक्ष न्‍यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्‍तव भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

    यह सम्‍मेलन पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की दिशा में एक सामूहिक कदम है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला