राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आठवें विजिटर्स पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के कई शिक्षा संस्थानों में वैश्विक ब्रांड वैल्यू हासिल करने की क्षमता है। उन्होंने देश में शोध को और प्रोत्साहन देने की आवश्यकता पर बल दिया।
राष्ट्रपति ने उच्च शिक्षा संस्थानों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नए प्रयास करने का भी आग्रह किया।