मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 25, 2025 11:31 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज पटना में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शताब्दी वर्ष समारोह में होंगी शामिल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज पटना में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगी। समारोह का आयोजन बापू सभागार में होगा। हमारे संवाददात ने बताया है कि राष्ट्रपति पटना मेडिकल अस्पताल से जुड़े विद्यार्थियों और चिकित्सकों को संबोधित करेंगी। ठीक गंगा नदी किनारे स्थित पीएमसीएच के एक सौ वर्ष पूरे होने पर संस्थान का यह शताब्दी वर्ष समारोह अतीत के पन्नों को पलटने का सुनहरा दिन होगा। अपने सौ साल के इतिहास में पीएमसीएच ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चिकित्सक रहे डॉक्टर दुगन राम, पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ सी.पी. ठाकुर, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर ए. ए. हई. और कई अन्य नाम गिरामी चिकित्सा रत्न को उत्पन्न किया है संस्थान की उपलब्धियो को देखते हुए पीएमसीएच को विश्व के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है। पांच हजार पांच सौ करोड रुपए से अधिक की परियोजना लागत से पांच हजार चार सौ से अधिक बेड वाले अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है जहां अत्याधुनिक वाहन पार्किंग हेलीपैड और कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा तथा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत देश और विदेश के कई जाने-माने चिकित्सक और पीएमसीएच के पूर्ववर्ती विद्यार्थी भी मुख्य समारोह में मौजूद रहेंगे। इधर, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। शहर के अलग-अलग जगहों पर चालीस दंडाधिकारियों के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिसबलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं, राजधानी पटना की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।

 

 

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला