रायगढ़ जिले के नेतनागर गांव के पास बुधवार की बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया।
वहीं, दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेलहा नाले के पास एक डंपर की चपेट में आने से दोपहिया वाहन में सवार एक युवक की मौत हो गई।
उधर, कोंडागांव जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-तीस पर कोसागांव में हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।