राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज प्रयागराज के महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। वह डिजिटल महाकुंभ अनुभव केन्द्र में आधुनिक तकनीक के जरिए महाकुंभ के बारे में गहन जानकारी प्राप्त करेंगी। महाकुंभ में अब तक 43 करोड़ से अधिक श्रद्धालु और तीर्थयात्री त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि महाकुंभ मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है।
इधर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने कल महाकुंभ की त्रिवेणी में अपने परिवार के साथ आस्था की डुबकी लगाई।