राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आतंकवादी हमले के दौरान अदम्य साहस और अनुकरणीय वीरता के लिए कॉर्पोरल दाभी संजय हिफ्फाबाए को शौर्य चक्र से सम्मानित किया है। जम्मू-कश्मीर के शाहसितार में डोबा रिज के पास तीन आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले का बहादुरी के साथ मुकाबला किया। उन्हें 28 दिसंबर, 2011 को भारतीय वायुसेना में भर्ती किया गया था।
राष्ट्रपति ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट अमन सिंह हंस को भी शौर्य चक्र से सम्मानित किया है, जिन्हें 15 जून, 2019 को भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच में लड़ाकू पायलट के रूप में शामिल किया गया था और वे 7 सितंबर, 2020 से मिग-29 स्क्वाड्रन में तैनात हैं।
राष्ट्रपति ने असाधारण साहस दिखाने के लिए सात वायु सेना वीरता पदक भी प्रदान किए।