जनवरी 9, 2025 10:28 पूर्वाह्न

printer

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में मची भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्‍यक्‍त किया

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में मची भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है। सोशल मीडिया पर शोक संतप्‍त परिजनो के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने घायलों के शीध्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की।

 

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार भगदड़ से प्रभावित लोगों को हर सम्‍भव सहायता प्रदान कर रही है। कल वैकुंठ एकादशी दर्शनम के टोकेन वितरण के दौरान तिरुपति शहर में मची भगदड़ के कारण छह लोग मारे गए और कई घायल हो गए।