राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कल शाम सिकंदराबाद में राष्ट्रपति निलयम में “ऐट होम” का आयोजन किया। हैदराबाद में राष्ट्रपति के इस शीतकालीन प्रवास कार्यक्रम में तेलंगाना सहित अन्य राज्यों की राजनीतिक और न्यायिक क्षेत्र की प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
इसके अलावा, तेलंगाना विधान परिषद के अध्यक्ष गुट्टा सुकेंदर रेड्डी और तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशन्यायमूर्ति आलोक अराधे भी इस कार्यक्रम में शामिल हुये। इस अवसर पर तेलंगाना के कई मंत्री, निर्वाचित प्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। राष्ट्रपति के प्रवास का आज अंतिम दिन है।