राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज हैदराबाद के निकट बोलारम स्थित राष्ट्रपति निलयम में अनेक नई सुविधाओं का शुभारंभ करेंगी। राष्ट्रपति मुर्मु अपने शीतकालीन प्रवास के लिए कल शाम निलयम पहुंची। नई सुविधाओं में आगंतुकों के लिए निलयम में एक नया भवन और स्मारक चिह्न विक्रय केंद्र शामिल है। राष्ट्रपति निलयम में शुरू की जाने वाली अनेक पहल की आधारशिला भी रखेंगी।
राष्ट्रपति मुर्मु शुक्रवार को रक्षा प्रबंधन महाविद्यालय, सिकंदराबाद को राष्ट्रपति ध्वज प्रदान करेंगी। 1970 में इस महाविद्यालय की स्थापना वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को न केवल युद्ध अभियानों में कुशल बनाने की आवश्यकता को पूरा करने, बल्कि उन्हें आधुनिक युद्ध के प्रबंधकीय और रणनीतिक पहलुओं में निपुण बनाने के उद्देश्य से की गई थी। दशकों से, यह महाविद्यालय एक ऐसे संस्थान के रूप में विकसित हुआ है जो भारतीय सशस्त्र बलों में सैन्य नेतृत्व और प्रबंधन विशेषज्ञता के विकास के लिए आधार के रूप में कार्य करता है। ध्वज का प्रदान करना महाविद्यालय के विकास में एक ऐतिहासिक अध्याय को चिह्नित करेगा और रक्षा प्रबंधन शिक्षा के लिए अग्रणी संस्थान के रूप में इसकी स्थिति को मजबूत करेगा। 21 दिसंबर तक प्रवास के दौरान राष्ट्रपति का कार्यालय निलयम से कार्य करेगा।